ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में 141 आतंकवादी सक्रिय, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल - jk terrorist news

जम्मू कश्मीर में जून के महीने में कुल 34 आतंकवादी मारे गए, जिनमें छह विदेशी आतंकवादी और 28 स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र शासित प्रदेश में 141 सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कुल 141 आतंकवादियों में 59 स्थानीय और 82 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं. भारतीय सुरक्षा ग्रिड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर आतंकवादी शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग के दक्षिण कश्मीर के इलाकों में मौजूद हैं.

अधिकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले या उनके द्वारा अशांति फैलाए जाने की आशंका है. अधिकारी ने कहा, 'हालांकि, हमारे कड़े सुरक्षा इंतजामों के कारण स्थिति नियंत्रण में है. हम पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.'

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में सुरक्षा बलों ने कम से कम दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि सात अन्य को धर दबोचा है. अधिकारी ने बताया, 'पकड़े गए दोनों आतंकवादी लश्कर ए तैयबा (एलईटी) समूह से संबंधित हैं.'

अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जून के महीने में जम्मू कश्मीर में कुल 34 आतंकवादी मारे गए, जिनमें छह विदेशी आतंकवादी और 28 स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं.

नई दिल्ली : केंद्र शासित प्रदेश में 141 सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कुल 141 आतंकवादियों में 59 स्थानीय और 82 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं. भारतीय सुरक्षा ग्रिड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर आतंकवादी शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग के दक्षिण कश्मीर के इलाकों में मौजूद हैं.

अधिकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले या उनके द्वारा अशांति फैलाए जाने की आशंका है. अधिकारी ने कहा, 'हालांकि, हमारे कड़े सुरक्षा इंतजामों के कारण स्थिति नियंत्रण में है. हम पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.'

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में सुरक्षा बलों ने कम से कम दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि सात अन्य को धर दबोचा है. अधिकारी ने बताया, 'पकड़े गए दोनों आतंकवादी लश्कर ए तैयबा (एलईटी) समूह से संबंधित हैं.'

अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जून के महीने में जम्मू कश्मीर में कुल 34 आतंकवादी मारे गए, जिनमें छह विदेशी आतंकवादी और 28 स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.