ETV Bharat / bharat

गुजरात में कोरोना : रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 14 लोग गिरफ्तार - गुजरात में कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. इससे गुजरात भी प्रभावित है, जिसको देखते हुए राज्य के कई शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है.

night curfew
night curfew
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:47 AM IST

राजकोट : गुजरात के राजकोट में रात्रि कर्फ्यू के दौरान जन्मदिन का आयोजन करने के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोरोना वायरस के प्रासर को रोकने के लिए राज्य के 20 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की गई थी. यह आयोजन शनिवार को किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि दो अलग-अलग आयोजनों के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए थे. इनमें से एक आयोजन पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया था. दूसरा में एक एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया था.

पुलिस मुख्यालय से चार और दूसरी जगह से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 14,352 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. इसके अलावा 7,803 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

पढ़ें-कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

राज्यम में कुल 5,24,725 लोग संक्रमित हैं. अब तक 3,90,229 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 1,27,840 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण राज्य में 6,656 मौतें हुई हैं और 1,16,22,606 लोगों को टीका लगाया गया है.

राजकोट : गुजरात के राजकोट में रात्रि कर्फ्यू के दौरान जन्मदिन का आयोजन करने के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोरोना वायरस के प्रासर को रोकने के लिए राज्य के 20 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की गई थी. यह आयोजन शनिवार को किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि दो अलग-अलग आयोजनों के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए थे. इनमें से एक आयोजन पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया था. दूसरा में एक एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया था.

पुलिस मुख्यालय से चार और दूसरी जगह से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 14,352 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. इसके अलावा 7,803 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

पढ़ें-कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

राज्यम में कुल 5,24,725 लोग संक्रमित हैं. अब तक 3,90,229 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 1,27,840 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण राज्य में 6,656 मौतें हुई हैं और 1,16,22,606 लोगों को टीका लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.