ETV Bharat / bharat

छह महिलाओं सहित 14 बांग्लादेशी त्रिपुरा में पकड़े गए - 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

त्रिपुरा पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि ये सभी बांग्लादेशी हैं जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे. चार दिन पहले ही एनआईए ने मानव तस्करी और घुसपैठ के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी के तहत कम से कम 25 लोगों को असम और त्रिपुरा में गिरफ्तार किया था.14 Bangladeshi infiltrators arrested in Tripura.

14 Bangladeshi infiltrators arrested in Tripura
14 बांग्लादेशी त्रिपुरा में पकड़े गए
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 9:41 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा में रविवार को 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. वे त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे.पुलिस सूत्र के मुताबिक, दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम सब डिवीजन के बैष्णवपुर इलाके से 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें छह बच्चे, छह महिलाएं और चार पुरुष हैं.

वे शनिवार को अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए और दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम उपमंडल के तहत बैष्णवपुर इलाके में एक घर में शरण ली. बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर 14 घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार बांग्लादेशियों के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, 8 नवंबर को एनआईए और राज्य पुलिस ने बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश कराने में मदद करने वाले दलालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था. देश के विभिन्न राज्यों में यह ऑपरेशन चलाया गया और इस मामले में शामिल होने के आरोप में करीब 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया.असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी हरमीत सिंह के मुताबिक ये लोग रोहिंगियाओं को भारत में घुसने में मदद कर रहे थे.

असम में पुलिस ने 5 दलालों को गिरफ्तार किया जबकि त्रिपुरा में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया. 1 नवंबर को असम के बक्सा जिले से 14 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा अवैध घुसपैठिये घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें

यूपी ATS ने दो बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रही टीम

अगरतला : त्रिपुरा में रविवार को 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. वे त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे.पुलिस सूत्र के मुताबिक, दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम सब डिवीजन के बैष्णवपुर इलाके से 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें छह बच्चे, छह महिलाएं और चार पुरुष हैं.

वे शनिवार को अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए और दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम उपमंडल के तहत बैष्णवपुर इलाके में एक घर में शरण ली. बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर 14 घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार बांग्लादेशियों के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, 8 नवंबर को एनआईए और राज्य पुलिस ने बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश कराने में मदद करने वाले दलालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था. देश के विभिन्न राज्यों में यह ऑपरेशन चलाया गया और इस मामले में शामिल होने के आरोप में करीब 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया.असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी हरमीत सिंह के मुताबिक ये लोग रोहिंगियाओं को भारत में घुसने में मदद कर रहे थे.

असम में पुलिस ने 5 दलालों को गिरफ्तार किया जबकि त्रिपुरा में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया. 1 नवंबर को असम के बक्सा जिले से 14 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा अवैध घुसपैठिये घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें

यूपी ATS ने दो बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रही टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.