ETV Bharat / bharat

13 साल के बच्चे और मृत व्यक्ति को जारी हुआ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

21 जून से भोपाल में शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत टीला जमालपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत को फोन पर ही वैक्सीन लगा दी और वैक्सीनेटेड का मैसेज भी आ गया. हालांकि, 21 जून से शुरू हुए अभियान के तहत सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगना था. कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि रिकॉर्ड बनाने के लिए वैक्सीनेशन की नौटंकी की गई है. मध्य प्रदेश में मरने वालों को भी वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट आ रहा है.

मध्य प्रदेश के टीकाकरण रिकॉर्ड में झोल
मध्य प्रदेश के टीकाकरण रिकॉर्ड में झोल
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:47 PM IST

भोपाल : पूरे देश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के पहले दिन मध्य प्रदेश ने सबसे ज्यादा टीके लगाकर एक दिन में वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. मध्य प्रदेश सरकार ने रिकॉर्ड बना कर देशभर में वाहवाही तो बटोर ली, लेकिन अब सरकार के रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण की पोल खुलती नजर आ रही है. कुछ लोगों की शिकायत है कि बिना वैक्सीन लगवाए उनके नंबर पर वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज आ रहा है.

मध्य प्रदेश ने 21 जून को 17.42 लाख COVID-19 टीके लगाकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने का दावा किया, लेकिन अब इस पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण में गड़बड़ी की कई शिकायतें सामने आ रही हैं. हद तो तब हो गई, जब मृतक को और मात्र 13 साल के एक लड़के को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. ऐसे में प्रदेश के वैक्सीनेशन महाअभियान में बनाए रिकॉर्ड पर सवाल उठ रहे हैं.

वेदांत को जारी किया गया सर्टिफिकेट.
वेदांत को जारी किया गया सर्टिफिकेट.

वेदांत की उम्र बताई 56 साल

भोपाल के टीला जमालपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत को 21 जून को टीका लगने का मैसेज आ गया. सरकार कह रही है कि अभी केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लगेगा, लेकिन वेदांत के नाम पर वैक्सीन लगने का मैसेज आया है. वेदांत के पिता रजत डांगरे ने बताया क‍ि 21 को शाम को 7 बजे मैसेज आया है कि वैक्सीन लग गई है, वेदांत सिर्फ 13 साल का है उसे वैक्सीन लगी नहीं फिर भी मैसेज आ गया. एक और चमत्कार ये हुआ कि वैक्सीनेशन के इस मैसेज में वेदांत 56 साल का हो चुका है. वेदांत डांगरे ने बताया क‍ि मैं 13 साल का हूं, जो लिंक द‍िया था जब मैसेज में पापा ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो मेरे ही डॉक्यूमेंट लगे थे बस मुझे 56 साल का बता दिया था.

मरने वालों को भी लग रही वैक्सीन

भोपाल में कई इलाकों में उन लोगों को भी वैक्सीन लगने के मैसेज आ गए जिनकी मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन महाअभियान में इस तरह की लापरवाही सरकार के वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर शक पैदा करता है.

  • धन्यवाद मोदी जी - धन्यवाद शिवराज जी….?

    प्रदेश में एक दिन का वैक्सीन महाअभियान ,रिकोर्ड के बड़े- बड़े दावे और अब स्थिति ज़ीरो…?

    प्रदेश में वैक्सीन की कमी से आज से दो दिन सत्र नही , प्रदेश के इंदौर,भोपाल व कई शहरों में पिछले तीन दिन से वैक्सीन की भारी कमी,लोग लोग भटक रहे है ? pic.twitter.com/aUogkAl07t

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने कहा- वैक्सीनेशन पीआर नौटंकी, बीजेपी ने कहा- जांच करवाएंगे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले में कहा- 'हम इसकी जांच कराएंगे.' हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा- "हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. 13 साल के बच्चे और एक मृत व्यक्ति को टीका लगाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा है. यह वैक्सीन रिकॉर्ड एक पीआर नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं है."

वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान टीकाकरण की स्थिति

तारीखआंकड़ा
21 जून17 लाख 42 हजार
23 जून11 लाख 43 हजार
24 जून 7 लाख 5 हजार
26 जून9 लाख 64 हजार
28 जून4 लाख 61 हजार

भोपाल : पूरे देश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के पहले दिन मध्य प्रदेश ने सबसे ज्यादा टीके लगाकर एक दिन में वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. मध्य प्रदेश सरकार ने रिकॉर्ड बना कर देशभर में वाहवाही तो बटोर ली, लेकिन अब सरकार के रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण की पोल खुलती नजर आ रही है. कुछ लोगों की शिकायत है कि बिना वैक्सीन लगवाए उनके नंबर पर वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज आ रहा है.

मध्य प्रदेश ने 21 जून को 17.42 लाख COVID-19 टीके लगाकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने का दावा किया, लेकिन अब इस पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण में गड़बड़ी की कई शिकायतें सामने आ रही हैं. हद तो तब हो गई, जब मृतक को और मात्र 13 साल के एक लड़के को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. ऐसे में प्रदेश के वैक्सीनेशन महाअभियान में बनाए रिकॉर्ड पर सवाल उठ रहे हैं.

वेदांत को जारी किया गया सर्टिफिकेट.
वेदांत को जारी किया गया सर्टिफिकेट.

वेदांत की उम्र बताई 56 साल

भोपाल के टीला जमालपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत को 21 जून को टीका लगने का मैसेज आ गया. सरकार कह रही है कि अभी केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लगेगा, लेकिन वेदांत के नाम पर वैक्सीन लगने का मैसेज आया है. वेदांत के पिता रजत डांगरे ने बताया क‍ि 21 को शाम को 7 बजे मैसेज आया है कि वैक्सीन लग गई है, वेदांत सिर्फ 13 साल का है उसे वैक्सीन लगी नहीं फिर भी मैसेज आ गया. एक और चमत्कार ये हुआ कि वैक्सीनेशन के इस मैसेज में वेदांत 56 साल का हो चुका है. वेदांत डांगरे ने बताया क‍ि मैं 13 साल का हूं, जो लिंक द‍िया था जब मैसेज में पापा ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो मेरे ही डॉक्यूमेंट लगे थे बस मुझे 56 साल का बता दिया था.

मरने वालों को भी लग रही वैक्सीन

भोपाल में कई इलाकों में उन लोगों को भी वैक्सीन लगने के मैसेज आ गए जिनकी मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन महाअभियान में इस तरह की लापरवाही सरकार के वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर शक पैदा करता है.

  • धन्यवाद मोदी जी - धन्यवाद शिवराज जी….?

    प्रदेश में एक दिन का वैक्सीन महाअभियान ,रिकोर्ड के बड़े- बड़े दावे और अब स्थिति ज़ीरो…?

    प्रदेश में वैक्सीन की कमी से आज से दो दिन सत्र नही , प्रदेश के इंदौर,भोपाल व कई शहरों में पिछले तीन दिन से वैक्सीन की भारी कमी,लोग लोग भटक रहे है ? pic.twitter.com/aUogkAl07t

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने कहा- वैक्सीनेशन पीआर नौटंकी, बीजेपी ने कहा- जांच करवाएंगे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले में कहा- 'हम इसकी जांच कराएंगे.' हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा- "हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. 13 साल के बच्चे और एक मृत व्यक्ति को टीका लगाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा है. यह वैक्सीन रिकॉर्ड एक पीआर नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं है."

वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान टीकाकरण की स्थिति

तारीखआंकड़ा
21 जून17 लाख 42 हजार
23 जून11 लाख 43 हजार
24 जून 7 लाख 5 हजार
26 जून9 लाख 64 हजार
28 जून4 लाख 61 हजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.