ETV Bharat / bharat

खेल-खेल में लगी फांसी, गई जान - दिल्ली खेल में बच्चे की माैत

दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में खेल-खेल में बच्चे को फांसी (Child hanged in Delhi playing game) लग गयी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लिस मामले की जांच में जुटी गई है.

child-dies-while-playing
खेल-खेल में लगी फांसी
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बच्चों का खेल मौत के खेल में बदल (Child hanged in Delhi playing game) गया. दरअसल, कुछ बच्चे घर में खेल रहे थे. इसी दाैरान 13 साल के बंशू की मौत हो गई.

खेल के दौरान बंशू के गले में फंदा पड़ गया और वह फंदे से झूलने लगा. बंशू का छोटा भाई पिता को बुलाने गया, लेकिन जब तक पिता पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बंशू को उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (deadly game) कर दिया.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ : Free Fire Game खेलते समय 14 साल के बच्चे की दीवार से नीचे गिरने पर मौत

Etv bharat सुधी पाठकाें से अपील करता है कि आप अपने बच्चों को अकेला ना छोड़ें.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बच्चों का खेल मौत के खेल में बदल (Child hanged in Delhi playing game) गया. दरअसल, कुछ बच्चे घर में खेल रहे थे. इसी दाैरान 13 साल के बंशू की मौत हो गई.

खेल के दौरान बंशू के गले में फंदा पड़ गया और वह फंदे से झूलने लगा. बंशू का छोटा भाई पिता को बुलाने गया, लेकिन जब तक पिता पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बंशू को उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (deadly game) कर दिया.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ : Free Fire Game खेलते समय 14 साल के बच्चे की दीवार से नीचे गिरने पर मौत

Etv bharat सुधी पाठकाें से अपील करता है कि आप अपने बच्चों को अकेला ना छोड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.