ETV Bharat / bharat

13 दिसंबर 2001 : जब हमारे सुरक्षाबलों ने संसद परिसर में ही पाक प्रायोजित आतंकवादियों का कर दिया था काम तमाम - Indian Parliament Attack Anniversary 2023

भारत में आजादी के बाद कई बार बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं. 2001 में भारतीय संसद पर लोकसभा सत्र के दौरान हमला कर देश के टॉप नेताओं की हत्या की पाकिस्तानी साजिश को सुरक्षाकर्मियों ने जान पर खेलकर विफल कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर..Attack On Indian Parliament, Terrorist Attack On India, 2001 Indian Parliament Attack Anniversary, Parliament attack 2001.

Parliament attack 2001
Parliament attack 2001
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 12:15 PM IST

हैदराबाद : देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर भारतीय संसद पर 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमले में 9 लोग मारे गये थे. इनमें 6 सुरक्षाकर्मी, संसद के 2 सुरक्षाकर्मी और एक माली की मौत हो गई थी. देश के सबसे सुरक्षित स्थलों में से एक संसद के सुरक्षा घेरे को भेद कर आतंकवादी परिसर के भीतर प्रवेश कर गये, लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अपने जान की बाजी लगाकर संसद भवन के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया.

  • On this day, 22 years ago, the nefarious plan of terrorists to eliminate the top line of political leadership of the country and damage our Temple of Democracy was foiled by the brave security personnel, including the nine who laid down their lives for the motherland. The nation…

    — President of India (@rashtrapatibhvn) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद में उस दिन शीतकालीन सत्र चल रहा था. हादसे के दिन महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामे के बाद सदन को स्थागित कर दिया गया था. इसी बीच तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी सदन से बाहर जा चुकी थीं. हमले के समय सदन के भीतर बड़ी संख्या में बड़ी संख्या सदस्य मौजूद थे. सुबह 11.30 बजे आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया था जो दोपहर 4 बजे तक चला था. इस दौरान सभी 5 हमलावर मारे गये थे.

  • Today, we remember and pay heartfelt tributes to the brave security personnel martyred in the Parliament attack in 2001. Their courage and sacrifice in the face of danger will forever be etched in our nation's memory. pic.twitter.com/RjoTdJVuaN

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या हुआ हमले के दिन
13 दिसंबर 2001 को संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था. सुबह करीब 11:40 बजे संसद एक जाली स्टीकर लगी सफेद एंबेसेडर कार संसद परिसर के बाहरी इलाके में घुसा. कार में 5 आतंकवादी संसद परिसर में घुस आए. एके-47 राइफलों, हथगोले और अन्य घातक हथियारों के पहुंचे आंतवादियों की योजना सदन के भीतर प्रवेश कर व्यापक तबाही मचाना था. लेकिन इसी बीच कांस्टेबल कमलेश कुमारी यादव ने परिसर के भीतर एंबेसेडर कार लेकर पहुंचे आतंकवादियों की गतिविधियों पर शक हुआ. संसद भवन को सुरक्षित करने के लिए कांस्टेबल कमलेश कुमारी संसद भवन के एक नंबर गेट को बंद करने के लिए पहुंची. इसी बीच आतंकवादियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान संसद भवन के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी फायरिंग कर आतंकवादियों के मंसुबे पर पानी फेर दिया.

  • 2001 में हुए संसद हमले के जाबांज़ वीरों की शहादत पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

    हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और सदैव उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।

    भारत, आतंकवाद के ख़िलाफ़ दृढ़ता से एकजुट है। pic.twitter.com/MGJBZfd6Rm

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • My tribute to the courage & valour of the bravehearts who made the supreme sacrifice in the line of duty to repulse the dastardly terror attack on Indian Parliament on this day in 2001 & sent a strong message that every Indian will defend the democratic values & traditions of the… pic.twitter.com/h58XRKXBJF

    — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन था जिम्मेदार
हमले के बाद तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपने संबोधन के दौरान लोकसभा में कहा, 'अब यह स्पष्ट है कि आतंकवादी हमला हुआ. संसद भवन को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया था. सभी हमलावर पाकिस्तान के नागरिक थे. पुलिस जांच के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्तों ने हमले को अंजाम दिया था. इन्हें पाक आईएसआई से संरक्षण प्राप्त था.

Parliament attack 2001
संसद पर हमले के बाद का नजारा (फाइल फोटो)
Parliament attack 2001
संसद पर हमले की बरसी (फाइल फोटो)

आतंकवादियों का क्या हुआ
हमले के 72 घंटे के अंदर ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से मामले का खुलासा कर दिया गया. वाहन नंबर और कॉल विवरण के जांच एजेंसी ने पाया कि ये पांचों सदस्य पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सदस्य थे. हमले के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई में कम से कम चार आरोपी पूर्व जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) उग्रवादी मोहम्मद अफजल गुरु, उसका चचेरा भाई शौकत हुसैन गुरु, शौकत की पत्नी अफसान गुरु और दिल्ली विश्वविद्यालय में अरबी के व्याख्याता एसएआर गिलानी को गिरफ्तार कर लिया गया. दो हफ्ते के अंदर कोर्ट ने अफसान को बरी कर दिया और गिलानी, शौकत और अफजल को मौत की सजा सुनाई. बाद में, गिलानी को 2005 में मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल की जेल की सजा में तबदील कर दिया.वहीं 2013 में अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.

Parliament attack 2001
संसद पर हमला (फाइल फोटो)
Parliament attack 2001
संसद पर हमला (फाइल फोटो)
Parliament attack 2001
संसद पर हमले की बरसी (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें

हैदराबाद : देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर भारतीय संसद पर 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमले में 9 लोग मारे गये थे. इनमें 6 सुरक्षाकर्मी, संसद के 2 सुरक्षाकर्मी और एक माली की मौत हो गई थी. देश के सबसे सुरक्षित स्थलों में से एक संसद के सुरक्षा घेरे को भेद कर आतंकवादी परिसर के भीतर प्रवेश कर गये, लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अपने जान की बाजी लगाकर संसद भवन के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया.

  • On this day, 22 years ago, the nefarious plan of terrorists to eliminate the top line of political leadership of the country and damage our Temple of Democracy was foiled by the brave security personnel, including the nine who laid down their lives for the motherland. The nation…

    — President of India (@rashtrapatibhvn) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद में उस दिन शीतकालीन सत्र चल रहा था. हादसे के दिन महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामे के बाद सदन को स्थागित कर दिया गया था. इसी बीच तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी सदन से बाहर जा चुकी थीं. हमले के समय सदन के भीतर बड़ी संख्या में बड़ी संख्या सदस्य मौजूद थे. सुबह 11.30 बजे आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया था जो दोपहर 4 बजे तक चला था. इस दौरान सभी 5 हमलावर मारे गये थे.

  • Today, we remember and pay heartfelt tributes to the brave security personnel martyred in the Parliament attack in 2001. Their courage and sacrifice in the face of danger will forever be etched in our nation's memory. pic.twitter.com/RjoTdJVuaN

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या हुआ हमले के दिन
13 दिसंबर 2001 को संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था. सुबह करीब 11:40 बजे संसद एक जाली स्टीकर लगी सफेद एंबेसेडर कार संसद परिसर के बाहरी इलाके में घुसा. कार में 5 आतंकवादी संसद परिसर में घुस आए. एके-47 राइफलों, हथगोले और अन्य घातक हथियारों के पहुंचे आंतवादियों की योजना सदन के भीतर प्रवेश कर व्यापक तबाही मचाना था. लेकिन इसी बीच कांस्टेबल कमलेश कुमारी यादव ने परिसर के भीतर एंबेसेडर कार लेकर पहुंचे आतंकवादियों की गतिविधियों पर शक हुआ. संसद भवन को सुरक्षित करने के लिए कांस्टेबल कमलेश कुमारी संसद भवन के एक नंबर गेट को बंद करने के लिए पहुंची. इसी बीच आतंकवादियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान संसद भवन के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी फायरिंग कर आतंकवादियों के मंसुबे पर पानी फेर दिया.

  • 2001 में हुए संसद हमले के जाबांज़ वीरों की शहादत पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

    हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और सदैव उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।

    भारत, आतंकवाद के ख़िलाफ़ दृढ़ता से एकजुट है। pic.twitter.com/MGJBZfd6Rm

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • My tribute to the courage & valour of the bravehearts who made the supreme sacrifice in the line of duty to repulse the dastardly terror attack on Indian Parliament on this day in 2001 & sent a strong message that every Indian will defend the democratic values & traditions of the… pic.twitter.com/h58XRKXBJF

    — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन था जिम्मेदार
हमले के बाद तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपने संबोधन के दौरान लोकसभा में कहा, 'अब यह स्पष्ट है कि आतंकवादी हमला हुआ. संसद भवन को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया था. सभी हमलावर पाकिस्तान के नागरिक थे. पुलिस जांच के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्तों ने हमले को अंजाम दिया था. इन्हें पाक आईएसआई से संरक्षण प्राप्त था.

Parliament attack 2001
संसद पर हमले के बाद का नजारा (फाइल फोटो)
Parliament attack 2001
संसद पर हमले की बरसी (फाइल फोटो)

आतंकवादियों का क्या हुआ
हमले के 72 घंटे के अंदर ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से मामले का खुलासा कर दिया गया. वाहन नंबर और कॉल विवरण के जांच एजेंसी ने पाया कि ये पांचों सदस्य पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सदस्य थे. हमले के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई में कम से कम चार आरोपी पूर्व जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) उग्रवादी मोहम्मद अफजल गुरु, उसका चचेरा भाई शौकत हुसैन गुरु, शौकत की पत्नी अफसान गुरु और दिल्ली विश्वविद्यालय में अरबी के व्याख्याता एसएआर गिलानी को गिरफ्तार कर लिया गया. दो हफ्ते के अंदर कोर्ट ने अफसान को बरी कर दिया और गिलानी, शौकत और अफजल को मौत की सजा सुनाई. बाद में, गिलानी को 2005 में मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल की जेल की सजा में तबदील कर दिया.वहीं 2013 में अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.

Parliament attack 2001
संसद पर हमला (फाइल फोटो)
Parliament attack 2001
संसद पर हमला (फाइल फोटो)
Parliament attack 2001
संसद पर हमले की बरसी (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 13, 2023, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.