ETV Bharat / bharat

हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 तरह के मोमोज, कई राज्यों के लोग हैं दीवाने - मोमोज

हिमाचल का हर जिला अपने अलग-अलग खान-पान के लिए जाना जाता है. ठीक इसी तरह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की एक दुकान खास तरह के मोमोज के लिए काफी मशहूर है. यहां स्नैक बार शॉप के मोमोज पड़ोसी राज्यों के लोगों के बीच भी अपनी अलग पहचान रखते हैं.

120 तरह के मोमोज
120 तरह के मोमोज
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 4:05 PM IST

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश अपनी संस्कृति के लिए ही नहीं बल्कि खान-पान के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जाता है. चंबा का मदरा हो या फिर मंडी की सेपू बड़ियां या फिर शिमला के सिड्डू हर कोई इनका दीवाना है. खाने के शौकीनों के लिए भी हिमाचल किसी जन्नत से कम नहीं है.

हिमाचल का हर जिला अपने अलग-अलग खान-पान के लिए जाना जाता है. ठीक इसी तरह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब शहर भी यहां की एक दुकान की वजह से काफी मशहूर है. पांवटा साहिब शहर में स्नैक बार शॉप न सिर्फ यहां के लोगों बल्कि प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों तक भी अपनी पहचान रखती है. इस शॉप की खासियत है यहां बनने वाले मोमोज.

120 प्रकार के मोमोज

खास रिपोर्ट

इस दुकान में 120 प्रकार के मोमोज तैयार किए जाते हैं. इस दुकान में बनने वाले मोमोज इतने मशहूर हैं कि पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि के लोग भी यहां मोमोज का स्वाद चखने पहुंचते हैं.

खास तरह के मोमोज
खास तरह के मोमोज

वैसे तो आपने और हमने दो या फिर चार प्रकार के मोमोज के बारे में सुना होगा या फिर खाए होंगे, लेकिन सोचिए कि 120 प्रकार के मोमोज आपके सामने हों तो आप क्या करेंगे. बड़ी बात ये है कि जो एक बार इस दुकान से मोमोज खा लेता है वो इसके स्वाद का इतना दीवाना हो जाता है कि वह बार-बार इसे खाना चाहता है. पांवटा साहिब के अग्रसेन चौक के समीप एक शॉप में मिलने वाले मोमोज की कीमत प्रति प्लेट 40 रुपये से लेकर 160 रुपये तक है.

मोमोज बने लोगों की पसंद
मोमोज बने लोगों की पसंद

दूसरे राज्यों में भी है यहां के मोमोज की डिमांड

हरियाणा के एक व्यक्ति अभिषेक ने बताया कि वह यहां पर मोमोज खरीदने के लिए पहुंचे हैं. यहां पर कई प्रकार के मोमोज मिलते हैं और इन मोमोज का स्वाद जो भी एक बार चख लेता है, वह बार-बार यहां पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि इन मोमोज की डिमांड केवल पांवटा में ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड में भी है.

पांवटा साहिब के स्थानीय व्यक्ति दीपक ने बताया कि शहर में कई दुकानें हैं पर इतने प्रकार के मोमोज कहीं नहीं मिलते. वहीं, 5 साल से दुकान में काम कर रहे एक कारीगर ने बताया कि वहां पर वे अधिकतर मोमोज ही बनाते हैं. उन्होंने कहा कि कई प्रकार के मोमोज वह बनाते हैं. जिनमें चाइनीज मोमोज, चिकन मोमोज, मशरूम मोमोज, गोभी मोमोज, मिक्स मोमोज व कई प्रकार के मोमोज उपलब्ध हैं.

'शुद्धता का यहां पर विशेष ध्यान रखा जाता है'

वहीं, दुकान के मालिक ने बताया कि हमारे यहां 120 प्रकार के मोमोज बनाए जाते हैं. शुद्धता का यहां विशेष ध्यान रखा जाता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी काम शुरू किए सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं और लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

पढ़ें- वोटिंग के दिन नंदीग्राम में तैनात होंगी केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां

दुकान के मालिक ने बताया कि नया काम शुरू होने पर हमेशा डर बना रहता है पर यहां के लोगों को अच्छी वैरायटी के मोमोज मिलने पर लोग दूर-दूर से मोमोज का स्वाद चखने पहुंचते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तक अपनी ब्रांच खोलेंगे.

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश अपनी संस्कृति के लिए ही नहीं बल्कि खान-पान के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जाता है. चंबा का मदरा हो या फिर मंडी की सेपू बड़ियां या फिर शिमला के सिड्डू हर कोई इनका दीवाना है. खाने के शौकीनों के लिए भी हिमाचल किसी जन्नत से कम नहीं है.

हिमाचल का हर जिला अपने अलग-अलग खान-पान के लिए जाना जाता है. ठीक इसी तरह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब शहर भी यहां की एक दुकान की वजह से काफी मशहूर है. पांवटा साहिब शहर में स्नैक बार शॉप न सिर्फ यहां के लोगों बल्कि प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों तक भी अपनी पहचान रखती है. इस शॉप की खासियत है यहां बनने वाले मोमोज.

120 प्रकार के मोमोज

खास रिपोर्ट

इस दुकान में 120 प्रकार के मोमोज तैयार किए जाते हैं. इस दुकान में बनने वाले मोमोज इतने मशहूर हैं कि पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि के लोग भी यहां मोमोज का स्वाद चखने पहुंचते हैं.

खास तरह के मोमोज
खास तरह के मोमोज

वैसे तो आपने और हमने दो या फिर चार प्रकार के मोमोज के बारे में सुना होगा या फिर खाए होंगे, लेकिन सोचिए कि 120 प्रकार के मोमोज आपके सामने हों तो आप क्या करेंगे. बड़ी बात ये है कि जो एक बार इस दुकान से मोमोज खा लेता है वो इसके स्वाद का इतना दीवाना हो जाता है कि वह बार-बार इसे खाना चाहता है. पांवटा साहिब के अग्रसेन चौक के समीप एक शॉप में मिलने वाले मोमोज की कीमत प्रति प्लेट 40 रुपये से लेकर 160 रुपये तक है.

मोमोज बने लोगों की पसंद
मोमोज बने लोगों की पसंद

दूसरे राज्यों में भी है यहां के मोमोज की डिमांड

हरियाणा के एक व्यक्ति अभिषेक ने बताया कि वह यहां पर मोमोज खरीदने के लिए पहुंचे हैं. यहां पर कई प्रकार के मोमोज मिलते हैं और इन मोमोज का स्वाद जो भी एक बार चख लेता है, वह बार-बार यहां पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि इन मोमोज की डिमांड केवल पांवटा में ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड में भी है.

पांवटा साहिब के स्थानीय व्यक्ति दीपक ने बताया कि शहर में कई दुकानें हैं पर इतने प्रकार के मोमोज कहीं नहीं मिलते. वहीं, 5 साल से दुकान में काम कर रहे एक कारीगर ने बताया कि वहां पर वे अधिकतर मोमोज ही बनाते हैं. उन्होंने कहा कि कई प्रकार के मोमोज वह बनाते हैं. जिनमें चाइनीज मोमोज, चिकन मोमोज, मशरूम मोमोज, गोभी मोमोज, मिक्स मोमोज व कई प्रकार के मोमोज उपलब्ध हैं.

'शुद्धता का यहां पर विशेष ध्यान रखा जाता है'

वहीं, दुकान के मालिक ने बताया कि हमारे यहां 120 प्रकार के मोमोज बनाए जाते हैं. शुद्धता का यहां विशेष ध्यान रखा जाता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी काम शुरू किए सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं और लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

पढ़ें- वोटिंग के दिन नंदीग्राम में तैनात होंगी केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां

दुकान के मालिक ने बताया कि नया काम शुरू होने पर हमेशा डर बना रहता है पर यहां के लोगों को अच्छी वैरायटी के मोमोज मिलने पर लोग दूर-दूर से मोमोज का स्वाद चखने पहुंचते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तक अपनी ब्रांच खोलेंगे.

Last Updated : Mar 31, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.