-
बिहार: 12 साल के फंसे बच्चे को बचाने में लगे राहत कर्मियों ने बच्चे को बाहर निकाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बच्चे को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेज गया है। NDRF की टीम ने 14 घंटे मशक़्क़त कर बच्चे को बाहर निकाला है। पूल को ठीक किया जाएगा। बच्चे की स्थिति अभी सामान्य नहीं कही जाएगी: SDM उपेंद्र… https://t.co/Z3N5cWmbum pic.twitter.com/XtjddV0bip
">बिहार: 12 साल के फंसे बच्चे को बचाने में लगे राहत कर्मियों ने बच्चे को बाहर निकाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
बच्चे को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेज गया है। NDRF की टीम ने 14 घंटे मशक़्क़त कर बच्चे को बाहर निकाला है। पूल को ठीक किया जाएगा। बच्चे की स्थिति अभी सामान्य नहीं कही जाएगी: SDM उपेंद्र… https://t.co/Z3N5cWmbum pic.twitter.com/XtjddV0bipबिहार: 12 साल के फंसे बच्चे को बचाने में लगे राहत कर्मियों ने बच्चे को बाहर निकाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
बच्चे को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेज गया है। NDRF की टीम ने 14 घंटे मशक़्क़त कर बच्चे को बाहर निकाला है। पूल को ठीक किया जाएगा। बच्चे की स्थिति अभी सामान्य नहीं कही जाएगी: SDM उपेंद्र… https://t.co/Z3N5cWmbum pic.twitter.com/XtjddV0bip
रोहतास: बिहार के रोहतास में नसरीगंज थाना क्षेत्र में नासीरगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीचों बीच एक 12 साल का बच्चा रंजन कुमार फंसा हुआ था. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. बच्चा खतरे से बाहर बताया जाता है.
पढ़ें- राहुल को बचाना है...रोबोटिक रेस्क्यू ऑपरेशन का पहला चरण असफल
''बच्चे को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है, NDRF की टीम ने 14 घंटे मशक्कत कर बच्चे को बाहर निकाला है. पुल को ठीक किया जाएगा. बच्चे की स्थिति अभी सामान्य नहीं कही जाएगी.''- उपेंद्र पाल, SDM
बिहार में दो पिलर के बीच फंसा बच्चा सकुशल निकाला गया : दीवार और पिलर के बीच लगभग दो फीट से भी कम दरार है, जिसमें बच्चा फंसा था. ऊपर से देखने पर आंशिक रूप से बच्चे का शरीर दिखाई दे रहा था. रेस्क्यू टीम ने बताया कि बच्चे के शरीर में हलचल है, उसने अपना हाथ भी हिलाया है. वहीं पिता भोला शाह ने बताया कि रंजन मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
"पिछले तीन दिनों से रंजन का कुछ पता नहीं चल रहा था. उसके रोने की आवाज गाय चराने के दौरान कुछ लोगों ने सुनी. जब जाकर देखा तो दरार से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. उसके पिलर में फंसे होने की सूचना उन्हीं लोगों ने हमें दी थी."- भोला शाह, रंजन कुमार के पिता
![लगभग 24 घंटे चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18704554_llll.png)
"दरार में फंसे बच्चे को पिलर में छेदकर निकालने की कोशिश की जार ही है. दो फीट से भी कम चौड़ा दरार होने के कारण परेशानी हो रही है. फिलहाल बच्चे को सुरक्षित बाहर लाने के लिए काम धीमी गति से हो रहा है ताकि पिलर में छेद करने के दाैरान बच्चे को चोट ना आए."- सुमित कुमार, नासरीगंज थाना प्रभारी
पिलर के बीच कैसे फंसा बच्चा?: बच्चा पिलर और दीवार के बीच आखिर कैसे फंसा ये सवाल सभी के जहन में है. दरअसल पिलर पर बहुत से कबूतरों ने अपना बसेरा बना रखा है. आशंका जाहिर की जा रही है कि पिलर में लटके तार के सहारे बच्चा ऊपर गया होगा. कबूतर पकड़ने के दौरान बैलेंस आउट होने के कारण दीवार और पिलर के बीच दरार में जा फंसा.
रेस्क्यू टीम ने अब तक क्या किया: बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ऑपरेशन में लगी हुई थी. पिछले कई घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. एनडीआरएफ की टीम लगातार काम में लगी रही. पिलर को एक तरफ से काटा गया. मौके पर सभी तरह के इक्विपमेंट लाए गए थे. दरार एक तरफ से खुली हुई थी, इससे सिलेंडर और पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा था.
रेस्क्यू में सबसे बड़ी दिक्कत : रेस्क्यू टीम पिलर को नीचे से काफी धीरे धीरे काट रही थी ताकि बच्चे को कोई दिक्कत ना हो. बच्चा क्रिटिकल कंडीशन में फंसा था. स्पेशल इक्विपमेंट इस्तेमाल करने के लिए पिलर और दीवार के बीच बिल्कुल जगह नहीं थी. पिलर के ऊपर भी कम स्थान था जिसके कारण ऊपर से टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही थी.
डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस में बच्चे को लेकर रवाना : जैसे ही बच्चे को बाहर निकाला गया उसे तुरंत मेडिकल अटेंशन दिया गया. इसके लिए मौके पर डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रही. साथ ही एंबुलेंस भी था ताकि सही समय पर जरूरत के अनुसार बच्चे का इलाज दिया जा सके. वहीं मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
"बच्चा किसी कारणवश पुल के दरार में गिर गया है. उस बच्चे को निकालने के लिए NDRF की टीम लगी हुई है. अब लग रहा है कि बहुत जल्द निकाल लिया जाएगा क्योंकि बच्चे तक पहुंचने तक रास्ता बना लिया गया है."- उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री
बच्चे की सलामती के लिए दुआ : वहीं मौके पर मौजूद सभी लोग बच्चे की सलामती की दुआएं कर रहे थे. उनकी दुआओं का नतीजा है कि बच्चा सकुशल निकला जा सका. जिन हालातों में मासूम कल से फंसा था उसको देखकर लोगों के मन में डर बना हुआ था.
"बच्चा कंट्रोल में है, मूवमेंट कर रहा है. बच्चे की सेफ्टी को लेकर पूरी टीम काफी चिंतित है. ऑक्सीजन लगा कर रखा गया है. बच्चे का एक हाथ ऊपर है और दूसरा हाथ नीचे है. रेस्क्यू के जरिए बच्चे को निकालने का सफल प्रयास किया जा रहा है."- जयप्रकाश प्रसाद, सहायक समादेष्टा