ETV Bharat / bharat

धनबाद में घर पर गिरा 11000 वोल्ट का तार, एक की मौत - मृतक की मां शमीदा खातून

झारखंड के धनबाद जिले में अपने घर की छत पर सो रहे व्यक्ति पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई. साथ ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

jharkhand
jharkhand
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 3:13 PM IST

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में घर की छत पर सो रहे परिवार पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया जिसमें एक की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हैं. पुलिस के अनुसार यह घटना भूली चौकी इलाके के पंडरपाला में आधी रात के करीब हुई थी. मृतक की पहचान सोहेल अंसारी के रूप में हुई है.

मृतक की मां शमीदा खातून और भाई शाहनवाज और शाहवाज गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 35 घायल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के कई घरों में लगे हाई-वोल्टेज तार को हटाने के लिए वे वर्षों से बिजली विभाग से शिकायत कर रहे हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन पोलों पर हाई वोल्टेज बिजली के तार घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं, उन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में घर की छत पर सो रहे परिवार पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया जिसमें एक की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हैं. पुलिस के अनुसार यह घटना भूली चौकी इलाके के पंडरपाला में आधी रात के करीब हुई थी. मृतक की पहचान सोहेल अंसारी के रूप में हुई है.

मृतक की मां शमीदा खातून और भाई शाहनवाज और शाहवाज गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 35 घायल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के कई घरों में लगे हाई-वोल्टेज तार को हटाने के लिए वे वर्षों से बिजली विभाग से शिकायत कर रहे हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन पोलों पर हाई वोल्टेज बिजली के तार घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं, उन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.