नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. पूरी दुनिया इस जद्दोजहद में लगी है कि किस तरह कोरोना वायरस से निजात पाई जाए. जहां, कोरोना वायरस खुले वातावरण में घूम रहा है, वहीं अब आमजन इस प्रयास में लगा है कि किस तरह प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करके निरोगी बना जाए.
बता दें, महामारी कोरोना में योग की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ती जा रही है. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग एक अहम भूमिका निभा रहा है. जिसके चलते दुनियाभर के लोग कोरोना से बचने को योग कर रहे हैं और अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा रहे हैं. खास बात यह है कि केवल बुजुर्ग और युवा ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चे भी योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने में जुटे हैं.
लोगों को किया योग करने के लिए प्रेरित
14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के 11 साल के लड़के ध्रुव से बात की. बता दें, ध्रुव योग के माध्यम से अपना ही नहीं, बल्कि देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर रहे हैं, इसके साथ ही वह लोगों को योग करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
चार सालों में बनाई अपनी अलग पहचान
ईटीवी भारत से बात करते हुए ध्रुव शर्मा ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से योग कर रहे हैं. कक्षा पांच में पढ़ने वाले ध्रुव शर्मा ने योग के दम पर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ध्रुव अपने योग का लोहा दुनियाभर में मनवा चुके हैं. जिसके लिए उन्हें दर्जनों पुरस्कारों से भी नवाजा गया है.
एथलेटिक योग में हासिल किया गोल्ड मेडल
ध्रुव शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि साल 2017 के जून में वह कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत श्रीलंका गए थे. श्रीलंका में उन्हें भारत के सहायक उच्चायुक्त ने सरकार की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था. सितंबर 2019 में लैंड पब्लिक स्कूल हापुड़ (यूपी) में आयोजित हुई योग स्टेट चैंपियनशिप में ध्रुव ने एथलेटिक योग में गोल्ड मेडल हासिल किया था.
नानी से मिली योग करने की प्रेरणा
ध्रुव बताते हैं कि योग करने की प्रेरणा उन्हें उनकी नानी से मिली. हर सुबह वह अपनी नानी के साथ पार्क में योग करने जाते थे और इसी वजह से धीरे-धीरे उनकी योग में रुचि बढ़ती गई. योग के सफर को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल ने भी उनका काफी हौसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से योग करने से शरीर निरोगी बनता है और इसके साथ ही पढ़ाई समेत अन्य कार्यों में ध्यान केंद्रित करना भी काफी आसान हो जाता है.
पढ़ें: पीएम मोदी बोले- कोरोना संकट की इस घड़ी में सेना ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का है सपना
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी ध्रुव की अच्छी खासी लोकप्रियता है. ध्रुव का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना और उनके साथ योग करना है. जिस तरह से 11 साल की उम्र में इस नौनिहाल ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि आने वाले समय में ध्रुव देश का नाम दुनियाभर में रोशन करेंगे.