ETV Bharat / bharat

मुंबई में भारी बारिश, वर्षाजनित हादसों में 30 की मौत, राष्ट्रपति व पीएम ने जताई संवेदना

मुंबई में भारी बारिश के कारण विभिन्न घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई. लगातार हो रही बारिश की वजह से चेंबूर (Chembur) इलाके में कुछ झोपड़ियों पर दीवार ढह गईं जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. जबकि विक्रोली (Vikroli) में आवासीय इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के मुफ्त इलाज का एलान किया है.

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 4:27 AM IST

people
people

मुंबई : मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) ने बताया कि मुंबई के चेंबूर (Chembur) इलाके के भारत नगर में भूस्खलन के कारण कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.

चेंबूर-विक्रोली में दीवार ढहने के बाद कई लोगों की मौत, जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

वहीं विक्रोली में एक इमारत ढहने से भी 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं मुलुंड में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

चेंबूर-विक्रोली में दीवार ढहने के बाद कई लोगों की मौत

इससे पहले चेंबूर में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने बताया कि हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने अब तक 6 शव निकाले. 10 शव यहां के लोगों ने पहले निकाले थे. लोगों के हिसाब से अभी 7-8 और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब 3-4 घंटे और चलेगा.

हादसे पर जानकारी देतीं एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर अश्विनी भिडे

वहीं बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के विक्रोली (Vikroli) इलाके में रविवार तड़के एक ग्राउंड प्लस वन आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हो गई है और यहां भी आधा दर्जन लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

यह भी पढ़ें-मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम भी होंगे शामिल

एनडीआरएफ (NDRF) के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि विक्रोली में अभी तक कुल 6 शव निकाले जा चुके हैं और करीब 3-4 लोगों के दबे होने की संभावना है. बचाव अभियान जारी है.

हादसे के बाद जानकारी देते निगम के अधिकारी

राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि मुंबई के चेंबूर और विक्रोली इलाकों में भारी बारिश के बाद हुई घटनाओं में कई लोगों के हताहत होने की खबर से गहरा दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सफल राहत और बचाव कार्य की कामना करता हूं.

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया. दीवार गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र सरकार देगी 5-5 लाख रुपये

रविवार को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में मारे गए लोगों को महाराष्ट्र सरकार 5-5 लाख रुपये मुआवजा देगी. मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. महाराष्ट्र सरकार घायलों का निःशुल्क इलाज कराएगी.

मुंबई : मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) ने बताया कि मुंबई के चेंबूर (Chembur) इलाके के भारत नगर में भूस्खलन के कारण कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.

चेंबूर-विक्रोली में दीवार ढहने के बाद कई लोगों की मौत, जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

वहीं विक्रोली में एक इमारत ढहने से भी 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं मुलुंड में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

चेंबूर-विक्रोली में दीवार ढहने के बाद कई लोगों की मौत

इससे पहले चेंबूर में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने बताया कि हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने अब तक 6 शव निकाले. 10 शव यहां के लोगों ने पहले निकाले थे. लोगों के हिसाब से अभी 7-8 और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब 3-4 घंटे और चलेगा.

हादसे पर जानकारी देतीं एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर अश्विनी भिडे

वहीं बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के विक्रोली (Vikroli) इलाके में रविवार तड़के एक ग्राउंड प्लस वन आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हो गई है और यहां भी आधा दर्जन लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

यह भी पढ़ें-मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम भी होंगे शामिल

एनडीआरएफ (NDRF) के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि विक्रोली में अभी तक कुल 6 शव निकाले जा चुके हैं और करीब 3-4 लोगों के दबे होने की संभावना है. बचाव अभियान जारी है.

हादसे के बाद जानकारी देते निगम के अधिकारी

राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि मुंबई के चेंबूर और विक्रोली इलाकों में भारी बारिश के बाद हुई घटनाओं में कई लोगों के हताहत होने की खबर से गहरा दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सफल राहत और बचाव कार्य की कामना करता हूं.

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया. दीवार गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र सरकार देगी 5-5 लाख रुपये

रविवार को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में मारे गए लोगों को महाराष्ट्र सरकार 5-5 लाख रुपये मुआवजा देगी. मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. महाराष्ट्र सरकार घायलों का निःशुल्क इलाज कराएगी.

Last Updated : Jul 19, 2021, 4:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.