नवी मुंबई: पनवेल के वडघर इलाके में अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशजी की मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट की चपेट में आने से 11 श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गये. यह हादसा उस वक्त हुआ जब जनरेटर का तार टूट कर विसर्जन के लिए जा रहे लोगों के ऊपर गिर गया. घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताजा जाता है कि करंट लगने के बाद श्रद्धालुओं को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ श्रद्धालुओं को पटवर्धन अस्पताल और लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना वाडघर बे के पास कल शाम साढ़े सात बजे के बीच हुई. करंट लगने की घटना में घायल हुए लोग एक ही परिवार के हैं. सभी घर मे गणेश पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे. वडघर नाले के किनारे एक श्मशान के पास एक ठेले पर जनरेटर का तार गिर जाने के बाद ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के आखिरी दिन शुरू हुआ भव्य गणेश विसर्जन