चेन्नई : देश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. प्रशासनिक अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही अभियान तमिलनाडु में चलाने के दौरान एक वृद्धा ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. चौकानें वाली बात यह थी कि वृद्धा की उम्र अब 101 साल है.
जानकारी के मुताबिक, नमक्कल जिले के पुदुचथिराम के पास पूर्वी कट्टूर गांव में जिला कलेक्टर श्रेया बी सिंह रविवार को घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने की अपील कर रही थीं. उसी दौरान वह 101 साल की वल्लीअम्मल से मिलीं जो बड़ी फुर्तिली होकर घर के कामों में व्यस्त थीं.
पढ़ें : Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे 18,132 नए मामले, 193 मौतें
जिला कलेक्टर ने दादी से टीका लगवाने की बात पूछीं, तो उन्होंने बताया कि वह पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगा लिये हैं और वह स्वस्थ हैं.
जिला कलेक्टर ने यह जानने के बाद उनकी और उनके परिवार की प्रशंसा की. साथ ही 101 साल की उम्र में दादी को घर का काम फुर्तिली होकर करते देख हैरान रह गईं.