लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के 10 पुलिस अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे. आपको बता दें कि मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन (medal for excellence in investigation) से यूपी के 10 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 2021 में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम (Better Investigation) करने के लिए यूपी के 10 पुलिस अधिकारियों के नाम की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि आपराधिक मामलों में बेहतर इंवेस्टिगेशन के लिए देश के 152 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से दिए जाने वाले मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन 2021 के नामों की घोषाणा गुरुवार को की गई है.
गुरुवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से कुल 10 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
पढ़ें - परिवारवाद-जातिवाद से मुक्त होकर विकासवाद के पथ पर बढ़ता यूपी : दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना और दिल्ली के भी पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा बेस्ट इन्वेस्टिगेशन को लेकर सम्मानित किया है. इस लिस्ट में 152 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं.