ETV Bharat / bharat

Extortion From BJP Leader: हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली चिट्ठी, पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी

Extortion From BJP Leader: हरियाणा में बीजेपी नेता से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की खबर सामने आई है. रंगदारी ना देने पर पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी दी गई है.

extortion from bjp leader
extortion from bjp leader
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 5:58 PM IST

अंबाला: हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर ये रंगदारी मांगी गई है. अंबाला कैंट सदर मंडल महामंत्री बीएस बिंद्रा की दुकान पर डाक के जरिए चिट्ठी पहुंची थी. जिसमें रंगदारी ना देने पर पूरे परिवार को गोलियों से भून देने की धमकी दी गई है. बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा और दिल्ली में आज भी सक्रिय हैं ये गैंगस्टर, विदेशों से चलता है नेटवर्क

खबर है कि बीजेपी अंबाला सदर मंडल के महामंत्री बीएस बिंद्रा पंजाबी गुरुद्वारा में आयोजित एक मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. सुबह करीब 11 बजे सदर बाजार स्थित उसकी गिफ्ट गैलरी की दुकान में उनका बेटा बैठा हुआ था. उस दौरान एक डाकिया आया. उसने बीजेपी नेता के बेटे को चिट्ठी दी. बीएस बिंद्रा ने जब वो चिट्‌ठी पढ़ी तो उसके होश उड़ गए. बीएस बिंद्रा के मुताबिक चिट्ठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.

लिखने वाले ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. चिट्‌ठी में लिखा है कि ये रकम दशहरे वाले दिन कैंट के सेसिल कॉन्वेंट स्कूल के बाहर खड़ी 7788 नंबर की गाड़ी में रख देना. ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को गोलियों से भून देंगे. बिंद्रा को धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने आसपास के CCTV की फुटेज खंगाली. पुलिस चिट्ठी के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- Student Murder In Faridabad: फरीदाबाद में छात्र से मारपीट मामला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

कौन है बीएस बिंद्रा? हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ( HSGPC) के 38 मेंबर्स की घोषणा करते हुए अंबाला कैंट से बीएस बिंद्रा को मेंबर बनाया था. बिंद्रा के अलावा सुदर्शन सहगल, अंबाला सिटी से बलविंदर सिंह और साहा से विनर सिंह को मेंबर बनाया गया था. वर्तमान में बीएस बिंद्रा अंबाला कैंट सदर मंडल महामंत्री हैं.

अंबाला: हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर ये रंगदारी मांगी गई है. अंबाला कैंट सदर मंडल महामंत्री बीएस बिंद्रा की दुकान पर डाक के जरिए चिट्ठी पहुंची थी. जिसमें रंगदारी ना देने पर पूरे परिवार को गोलियों से भून देने की धमकी दी गई है. बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा और दिल्ली में आज भी सक्रिय हैं ये गैंगस्टर, विदेशों से चलता है नेटवर्क

खबर है कि बीजेपी अंबाला सदर मंडल के महामंत्री बीएस बिंद्रा पंजाबी गुरुद्वारा में आयोजित एक मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. सुबह करीब 11 बजे सदर बाजार स्थित उसकी गिफ्ट गैलरी की दुकान में उनका बेटा बैठा हुआ था. उस दौरान एक डाकिया आया. उसने बीजेपी नेता के बेटे को चिट्ठी दी. बीएस बिंद्रा ने जब वो चिट्‌ठी पढ़ी तो उसके होश उड़ गए. बीएस बिंद्रा के मुताबिक चिट्ठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.

लिखने वाले ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. चिट्‌ठी में लिखा है कि ये रकम दशहरे वाले दिन कैंट के सेसिल कॉन्वेंट स्कूल के बाहर खड़ी 7788 नंबर की गाड़ी में रख देना. ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को गोलियों से भून देंगे. बिंद्रा को धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने आसपास के CCTV की फुटेज खंगाली. पुलिस चिट्ठी के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- Student Murder In Faridabad: फरीदाबाद में छात्र से मारपीट मामला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

कौन है बीएस बिंद्रा? हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ( HSGPC) के 38 मेंबर्स की घोषणा करते हुए अंबाला कैंट से बीएस बिंद्रा को मेंबर बनाया था. बिंद्रा के अलावा सुदर्शन सहगल, अंबाला सिटी से बलविंदर सिंह और साहा से विनर सिंह को मेंबर बनाया गया था. वर्तमान में बीएस बिंद्रा अंबाला कैंट सदर मंडल महामंत्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.