ETV Bharat / bharat

Rajasthan : तमिलनाडु के विधायक को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर ऐंठे रुपए, भरतपुर के मेवात से 1 गिरफ्तार, 2 निरुद्ध - ETV Bharat Rajasthan News

तमिलनाडु के विधायक को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर रुपए ऐंठने के मामले में (Tamil Nadu MLA Sextortion Case) पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर जिले से 1 ठग को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.

1 Arrested and 2 Minors Detained From Bharatpur
1 Arrested and 2 Minors Detained From Bharatpur
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:22 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. मेवात के ठगों ने तमिलनाडु के एक विधायक को अपना शिकार बनाया है. ठगों ने तमिलनाडु के विधायक को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर रुपए ऐंठ लिए. शिकायत पर तमिलनाडु पुलिस भरतपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को निरुद्ध कर अपने साथ ले गई.

विधायक को सेक्सटॉर्शन में फंसाया : भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि तमिलनाडु के विधायक सरवन कुमार से मेवात के ठगों ने न्यूड वीडियो चैट कर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर विधायक से रुपए ऐंठ लिए. पीड़ित विधायक ने तमिलनाडु के थैनी साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले में जांच करते हुए तमिलनाडु की साइबर टीम भरतपुर पहुंची.

पढ़ें. Bharatpur Crime News : तमिलनाडु के व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन में फंसा कर ठगी करने वाला कामां से दस्तयाब

1 गिरफ्तार, 2 निरुद्ध : आरोपियों की लोकेशन देखने के बाद तमिलनाडु की पुलिस टीम ने नगर थाना के साथ मिलकर ठिकानों पर दबिश दी. नगर कस्बे से कमीशन पर ठगी की राशि निकालने वाले अलवर के गोविंदगढ़ निवासी आरोपी अरशद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तीन साल से कमीशन पर एटीएम से ठगी की रकम निकालकर ठगों तक पहुंचाता. पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के गांव ईशनका में दबिश देकर सेक्सटोर्शन कर रुपए ऐंठने वाले दो नाबालिगों को भी दस्तयाब कर तमिलनाडु पुलिस को सुपुर्द किया है. तमिलनाडु पुलिस दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर और एक आरोपी को गिरफ्तार कर साथ ले गई.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. मेवात के ठगों ने तमिलनाडु के एक विधायक को अपना शिकार बनाया है. ठगों ने तमिलनाडु के विधायक को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर रुपए ऐंठ लिए. शिकायत पर तमिलनाडु पुलिस भरतपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को निरुद्ध कर अपने साथ ले गई.

विधायक को सेक्सटॉर्शन में फंसाया : भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि तमिलनाडु के विधायक सरवन कुमार से मेवात के ठगों ने न्यूड वीडियो चैट कर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर विधायक से रुपए ऐंठ लिए. पीड़ित विधायक ने तमिलनाडु के थैनी साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले में जांच करते हुए तमिलनाडु की साइबर टीम भरतपुर पहुंची.

पढ़ें. Bharatpur Crime News : तमिलनाडु के व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन में फंसा कर ठगी करने वाला कामां से दस्तयाब

1 गिरफ्तार, 2 निरुद्ध : आरोपियों की लोकेशन देखने के बाद तमिलनाडु की पुलिस टीम ने नगर थाना के साथ मिलकर ठिकानों पर दबिश दी. नगर कस्बे से कमीशन पर ठगी की राशि निकालने वाले अलवर के गोविंदगढ़ निवासी आरोपी अरशद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तीन साल से कमीशन पर एटीएम से ठगी की रकम निकालकर ठगों तक पहुंचाता. पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के गांव ईशनका में दबिश देकर सेक्सटोर्शन कर रुपए ऐंठने वाले दो नाबालिगों को भी दस्तयाब कर तमिलनाडु पुलिस को सुपुर्द किया है. तमिलनाडु पुलिस दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर और एक आरोपी को गिरफ्तार कर साथ ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.