कोरिया खड़गवा वन में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ - खड़गवा वन में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया जिले के खड़गवा वन परिक्षेत्र में 20 हाथियों का दल दस्तक दे चुका (elephants Enter Khadgwa forest in Koriya ) है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों पर नजर रखने को वन विभाग ने कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है. ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील की गई है. मरवाही वनमंडल होते हुए हाथियों का दल कोरिया जिले के खड़गवा वन परिक्षेत्र पहुंचा गया है. हाथियों का दल बीट बहेराबांध के कक्ष क्र.605 सरइझरिया में विचरण कर रहा है. आसपास के क्षेत्र जैसे नेवरी, कोड़ा, मेंड्रा, बेलबहरा, लालपुर, सरइझरिया, फुनगा आदि गांव के नजदीक जंगली हाथियों से ग्रामीणों में दहशत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST