बस्तर में उत्साह से मना विश्व आदिवासी दिवस, भारी बारिश में भी लोगों ने मनाया जश्न
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. यहां जगदलपुर शहर में विशाल रैली निकालकर आदिवासी समाज के लोगों ने नृत्य किया और विश्व आदिवासी दिवस मनाया. इसके बाद एक विशाल रैली निकाली गई. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अंबेडकर स्थल पहुंची. यहां संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को याद किया गया. विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी वेश भूषा में युवक युवती नाचते दिखे. इस मौके पर आदिवासी समाज के पदाधिकारी कमलेश ने कहा कि आदिवासियों की लंबित मांग जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा और पेसा कानून को जल्द लागू किया जाए.