ग्राम सरकार: सेजबहार में आज भी पानी की समस्या बरकार, ये हैं इनकी मांगे - सेजबहार में करीब 4 हजार मतदाता
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर : सेजबहार धरसींवा जनपद में प्रमुख गांवों में से एक है. वर्तमान में यहां से अनीता साहू सरपंच है. यह पंचायत अभी OBC महिला आरक्षित घोषित हुुआ है. सेजबहार में करीब 4 हजार मतदाता हैं. सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और बस्ती का इलाका यहां आता है. ETV भारत की टीम ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत यहां पहुंची और जनता की राय जानी.
Last Updated : Jan 15, 2020, 11:35 PM IST