बिलासपुर के खूंटाघाट बांध से लापरवाही का वीडियो वायरल - Khuntaghat dam of bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: खूंटाघाट बांध से लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है. वेस्टवेयर के बंद गेट को फांदकर रेलिंग में लोग घुसे. पुलिस जवानों ने लोगों पर लाठी बरसाई. इस दौरान रेलिंग में भगदड़ मच गई. जलाशय में जलभराव के साथ वेस्टवेयर शुरू हो गया है. सैकड़ों की तादात पर पर्यटक लोहे के कमजोर पुल पर पहुंचे. 50 साल पुराना लोहे का पुल है. सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से पर्यटक पुल तक पहुंचे. बाद में पुलिस को जानकारी होने पर पर्यटकों को सबक सिखाया.
Last Updated : Aug 18, 2022, 1:31 PM IST