न्यूट्रीशन मंथ को लेकर अनोखा प्रयास, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की पहल - Ambikapur Medical College
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा : कुपोषण मिटाने के उद्देश्य से न्यूट्रीशन मंथ चलाया जा रहा (Unique effort regarding nutrition in Ambikapur ) है. इस दिशा में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College ) में अनोखी पहल की गई है. लोगों को अपने आहार में पोषक आहार एड करने के लिये प्रेरित किया गया है. इसमें भारत के अन्य प्रदेशों को व्यंजनों को शामिल किया गया. स्टॉल में अलग-अलग व्यंजन सजाए गये और स्टॉल में इन व्यंजनों को बनाने वाली ट्रेनी डाइटीशियन लड़कियां उसी प्रदेश की वेशभूषा में नजर आई. इस दौरान लोगों को यह बताया गया कि कैसे अपने रोजाना के आहार को आप स्वादिष्ट के साथ पोषक भी बना सकते (sarguja latest news) हैं.