रायपुर: 20 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग ने किया. इसके चार दिन बात उम्मीदवारों की सूची जारी किया गया है.शनिवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट रायपुर जिले के माना कैंप के नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों की सूची जारी की है. इस सूची में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के संजय यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही 15 पार्षदों के नाम की भी सूची जारी हुई है. रायपुर जिले के माना नगर पंचायत आरक्षित सीट अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए है. भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार संजय यादव को बनाया है.
वार्ड के अनुसार उम्मीदवारों के बारे में जानिए: वार्ड क्रमांक 1 अनुसूचित जनजाति मुक्त पार्षद प्रत्याशी लोकमती ठाकुर, वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित मुक्त प्रत्याशी अर्पणा भट्टाचार्य वार्ड क्रमांक 3 अनारक्षित मुक्त प्रत्याशी अंजना गाइन को उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड क्रमांक 4 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त प्रत्याशी चितरेखा साहू को बनाया गया है. उसी तरह वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित मुक्त प्रत्याशी नंदलाल बर्मन को बनाया गया है. उसी तरह वार्ड क्रमांक 6 में उर्मिला चौहान को उम्मीदवार बनाया है. वार्ड क्रमांक 7 अनारक्षित में महिला प्रत्याशी अंजना चौधरी है.
- वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित मुक्त सुशील हालदार
- वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित महिला प्रत्याशी काजल मंडल
- वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित मुक्त प्रत्याशी तरुण राय
- वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित महिला प्रत्याशी गरिमा सिंह ठाकुर
- वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित मुक्त प्रत्याशी प्रेम कुमार मंडल
- वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला झूमा बैरागी
- वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जाति मुक्त प्रत्याशी के. एबु
- वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित महिला प्रत्याशी श्रीमती अन्नू राय
इस तरह उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. रायपुर नगर निगम में माना नगर पंचायत में उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है. अब देखना होगा कि कांग्रेस की तरफ से कब उम्मीदवारों का ऐलान होगा.