twin towers demolition video नौ सेकेंड में नोएडा का ट्विन टावर धड़ाम, देखें वीडियो - सुपरटेक का ट्विन टावर
🎬 Watch Now: Feature Video
twin towers demolition videoनोएडा में रविवार दोपहर ढाई बजे ट्विन टावर को गिरा दिया गया. 9 सेकेंड के अंदर हुए दो धमाके हुए. उसके बाद 14 सेकेंड में भ्रष्टाचार की इमारत गिर गई. रविवार दोपहर ठीक 2:30 बजे बटन दबाते ही 9 सेकेंड में डेटोनेटर एक्टिव हो गया और पूरी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिर गई. इस इमारत को गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. यह सुपरटेक का ट्विन टावर था. इसका निर्माण अवैध रूप से किया गया था. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई की प्रक्रिया में करीब एक साल का समय लगा. ट्विन टावर गिरने के बाद आस पास के इलाके में धुएं का गुबार फैल गया noida twin tower demolished. वीडियो में आस पास की इमारतों में किसी तरह का नुकसान नहीं दिखा. लेकिन इसकी ऑडिट रिपोर्ट के बाद ही इस मसले पर कुछ पता चल सकेगा.noida twin tower demolition complete