पार्षद को गाली देने वाले दो आरोपियों को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार - सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 22, 2022, 8:02 PM IST

दुर्ग में भिलाई नगर निगम के वार्ड 10 के पार्षद व एमआईसी सदस्य चन्द्रशेखर गवई ने मोबाइल पर अज्ञात लोगों पर गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई थी. चन्द्रशेखर गवई से गाली गलौच करने वाले दोनों आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर (Supela police arrested two accused for abusing councilor) लिया है. सुपेला थाना क्षेत्र में सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "18 सितंबर को वार्ड 10 लक्ष्मी नगर पार्षद चन्द्रशेखर गवई ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से माने की धमकी दिया. प्रार्थी द्वारा समझाइश देने पर भी गाली गलौज किया गया. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच की. जांच के दौरान अननोन मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए घटना में शामिल आरोपी दिलीप चौहान और सोनू पटेल को खोज निकाला. दोनों आरोपी निवासी संजय नगर आदर्श पारा सुपेला के रहवासी हैं. आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल किया है. उन्होंने बताया कि "शराब के नशे में ऐसा किया है." पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम को जप्त किया है. durg crime news

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.