पंडरिया: अमलीमालगी से कुवामालगी तक 2 किमी सड़क का अता पता नहीं - Prime Minister road scheme failed in Pandariya

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 19, 2022, 2:06 PM IST

कवर्धा: पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम अमलीमालगी से कुवामालगी तक प्रधानमंत्री सड़क डामर का अता-पता नहीं है. लंबे समय से सड़क खराब है इसकी मरम्मत तक नहीं की जा रही है. अमलीमालगी से कुवामालगी तक 2 किलोमीटर सड़क में कई गड्ढे हैं. लोगों को स्कूल बच्चों को आने जाने में परेशानी गांव आने जाने वाले को परेशानी हो रही है. गड्ढे इतने बड़े-बड़े है कि स्कूल बच्चों का पैदल चलना मुश्किल है. छोटे चारपहिया वाहनों के पहियों डुब जाते हैं. यह दूरी 2 किलोमीटर है. जनपद सदस्य प्रतिनिधि खांडे ने कहा कि जल्द से जल्द विधायक से इस विषय पर मुलाकात की जाएगी. आगे सड़क मरमत नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदार अधिकारी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.