बिलासपुर में शटर चोरी करते रिक्शा चालक का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार - rickshaw driver video viral in bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर के जूना इलाके के एक दुकान के बाहर रखे शटर की चोरी का मामला सामने आया (rickshaw driver stealing shutters in Bilaspur) है. इस चोरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोरी करने के लिए 3 चोर रिक्शा लेकर पहुंचे और शटर को रिक्शे में भरकर ले गए. हालांकि चोरी से पहले ही आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. लेकिन इसका वीडियो एक दिन पहले ही वायरल हुआ. अब इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे है. शहर के हजारों वाट्सएप ग्रुप में चोरी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. जूना बिलासपुर के बनिया पारा थाना सिटी कोतवाली के रहने वाले विवेक देवांगन ने अपने दुकान का पुराना शटर निकालकर घर के बाहर रखा था. जिसे 3 और 4 तारीख की रात चोरों ने चोरी कर लिया था. थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम गठित कर घटनास्थल स्थित आसपास की दुकानों का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति शटर को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए. पूछताछ करने पर भीम केवट, संतोष उर्फ राजू गुप्ता ,रोहित प्रधान की पहचान की गई. जिसो घेराबंदी कर जूना बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है.