Navratri in korba : नवरात्रि में रास गरबा की धूम, मातारानी की भक्ति में डूबी ऊर्जाधानी - नवरात्रि में रास गरबा की धूम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 3, 2022, 3:12 PM IST

कोरबा : नवरात्रि में जिलेभर में रास गरबा के धूम (Navratri in korba) है. जिले के निहारिका, बुधवारी सहित बालकोनगर, जमनी पाली क्षेत्रों में भव्य दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं. जहां मां दुर्गा के प्रतिमा स्थापित की गई है. नवरात्रि के 9 दिन यहां रास गरबा का आयोजन होता (Ras Garba increased glory of durga puja in korba ) है. कुछ बड़े पंडालों में सप्तमी के दिन से पारंपरिक नृत्य गरबा के शुरुआत हुई है. जहां खासतौर पर युवतियां महिलाएं खास वेशभूषा में सजकर गरबा के माध्यम से मातारानी के प्रति अपनी भक्ति समर्पित कर रही हैं.जिला मुख्यालय के आरपी नगर और महाराणा प्रताप नगर में गरबा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.इसके साथ ही एनटीपीसी स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सिर्फ गरबा के लिए खास तौर पर मैदान तैयार किया गया है. स्थानीय समितियों ने खूबसूरत लाइट के साथ ही डीजे की व्यवस्था की है. स्थानीय पुलिस भी भीड़भाड़ वाले पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कर रही है.वेशभूषा और सर्वोत्तम गरबा करने वाली प्रतिभागियों को टोकन का आवंटन किया गया है. अंतिम दिन सबसे अच्छा गरबा करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाना है. आरपी नगर में एक स्कूटी, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को इनाम स्वरूप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.