रायगढ़ पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल हितग्राहियों को दिलाए वापस - with the help of cyber cell

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 26, 2022, 8:11 PM IST

रायगढ़ : पुलिस और साइबर टीम ने गुम और चोरी हुए मोबाइल को हितग्राहियों को वापस दिया (Raigarh police get back the stolen mobile ) है. जिसमें 151 मोबाइल जब्त किए गए जिनकी कीमत 23 लाख 1 हजार हैं. जिन गरीब लोगों की मोबाइल चोरी और गुम हुए थे उनके चेहरे की खुशी आज देखने लायक थी. बीते 2 सालों में 12 सौ मोबाइल वापस दिलाए गए हैं. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए हैं. रायगढ़ साइबर सेल की टीम (with the help of cyber cell) गुम हुए मोबाइल को ट्रैक कर उपयोग कर रहे लोगों से संपर्क किया. इसके बाद कुरियर और संबंधित थाने के स्टाफ को उन्हें साइबर सेल रायगढ़ मंगवाया गया. करीब 2 माह के अंतराल में प्रदेश के कई जिले समेत सीमावर्ती राज्य ओडीशा, झारखंड, एमपी, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार में गुम हुए 151 मोबाइल लोग से रिकवर किए गए हैं. जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 23 लाख 1 हजार है. बरामद मोबाइलों में कुछ मोबाइल चोरी का उपयोग में लाए जाने की भी शिकायत प्राप्त हुई थी. इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों को अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही को कहा गया है. गुम मोबाइल उनकी वास्तविक स्वामियों को वापस कर, उन्हें दोबारा मोबाइल नहीं गुमाने की समझाइश दी गई (Raigarh Crime News) है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.