सफलता के इन 3 मूल मंत्रों से मजदूर की बेटी कुंती बनी 12वीं की टॉपर - Laborer daughter became topper in Chhattisgarh

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 14, 2022, 5:48 PM IST

Laborer daughter became topper in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. रायगढ़ जिले के बड़े हरदी गांव की कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं बोर्ड में पूरे प्रदेश में टॉप किया है (kunti Sao 12th board topper ). कुंती के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. लेकिन उनकी बेटी ने पूरे प्रदेश में 12वीं बोर्ड में टॉप रैंक लाकर उनका सिर गर्व से ऊंचा उठा दिया. कुंती को ये सफलता कड़ी मेहनत, पक्के इरादे और ऊंची सोच के साथ हासिल हुई है. प्रदेश में टॉप करने वाली कुंती साव ने ETV भारत से बताया कि " मेहनत और लगन से 12वीं बोर्ड में टॉप किया है. हर रोज 6 से 8 घंटे की पढ़ाई की वजह से ये मुकाम हासिल हुआ. कुंती शुरू से ही मेधावी रही है. 10वीं बोर्ड में भी कुंती ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. कुंती का लक्ष्य आगे आईएएस बनने का है. कुंती का कहना है कि कड़ी मेहनत, पक्के इरादे और ऊंची सोच के साथ मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने भी फोन कर कुंती को सफलता की बधाई दी और आगे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. (12th board Chhattisgarh Board Result 2022 )

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.