आइए मनाएं दिवाली, मिट्टी के दीयों वाली - पटाखे
🎬 Watch Now: Feature Video
दीपावली यानी रोशनी का त्योहार, हम बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. कभी आपने सोचा है कि जिन दीयों की जगह हमने चाइनीज झालर और इलेक्ट्रिक लाइट्स को दे दी, वो अपनी दिवाली कैसे मनाते होंगे. आज हमारे कुम्भकारों के सामने बड़ा आर्थिक संकट है. चलिए इस बार हम उनकी दिवाली रोशन करते हैं, इस बार मनाते हैं...दिवाली, मिट्टी के दीयों वाली.
Last Updated : Oct 24, 2019, 5:04 PM IST