कोरिया में मौसम के बदलते ही अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या - जिला अस्पताल कोरिया में बढ़ने लगे मरीज
🎬 Watch Now: Feature Video
patients increased in district hospitals koriya: कोरिया जिले मे बिगड़ते मौसम के कारण अचानक वायरल फीवर, मलेरिया, टाइफाइड, उल्टीदस्त व पेट दर्द के मरीज अचानक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिससे सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से प्रभावितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जिला अस्पताल कोरिया के गलियारे में लगे बेड भी अब मरीजों से भरने लगे हैं. प्रभावितों में ग्रामीण मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिसमें बच्चे व बुजुर्गों की संख्या अधिक है. डॉक्टरों ने बताया "मौसमी बीमारियों से बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर विभाग व प्रशासन पूरी तरह सचेत है. क्योंकि मौसम के बदलाव विशेषकर बारिश के मौसम में अक्सर बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग को इस तरह के हालातों का सामना करना पड़ता है. कोरिया मे मरीजों की संख्या अवश्य बढ़ी है, परंतु अभी चिन्ता करने जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन बदलते मौसम के साथ ही लोगों को आवश्यक सावधानी जरूर बरतनी होगी."