बस्तर यूनिवर्सिटी में नए कुलपति का विरोध, NSUI और कांग्रेस ने किया हंगामा - बस्तर यूनिवर्सिटी में के इंदिरा मूर्ति को कुलपति
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर यूनिवर्सिटी में के इंदिरा मूर्ति को कुलपति बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस्तर यूनिवर्सिटी के गेट पर जमकर हंगामा किया. बस्तर विश्वविद्यालय का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट को तोड़ डाला. इस हंगामे के दौरान बस्तर विश्वविद्यालय का चैनल गेट पूरी तरह टूट चुका है. इस घेराव में शासकीय संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डॉक्टर के इंदिरा मूर्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप है. जिसके जांच के लिए विश्वविद्यालय में कमेटी बनाई गई है और जांच जारी है. साथ ही कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार में सम्मिलित व्यक्ति को यदि विश्वविद्यालय का प्रभार दिया जाता है. तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से भ्रष्टाचार की स्थिति निर्मित हो सकती है. यही कारण है कि भ्रष्टाचार में सम्मिलित व्यक्ति को हटाकर संभागायुक्त को प्रभार देने की मांग एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है.