दंतेवाड़ा में मुस्लिम समाज ने फहराया तिरंगा - har ghar tiranga
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर मुस्लिम समाज ने मस्जिद के सामने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मुस्लिम समाज ने भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम नारे भी लगाए. इस मौके पर मुस्लिम समाज अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने तिरंगा झंडा फहराया. मोहम्मद कासिम ने एकता भाईचारा का संदेश देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों को देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने का संदेश दिया. जिसके बाद प्रभात रैली भी निकाली गई. दंतेवाड़ा के ग्रामीण अंचलों में लोगों ने भी अपने घरों में तिरंगा फहराया, जिससे नक्सलगढ़ की तस्वीर बदलती नजर आ रही है. इससे स्पष्ट है कि अब अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीण भी बस्तर में विकास चाहते हैं.