अंबिकापुर में सब्जी बाजार की बदहाली होगी दूर, MIC की बैठक में हुआ फैसला - अंबिकापुर नगर निगम की एमआईसी बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबिकापुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की (MIC meeting in Ambikapur Municipal Corporation) गई. इस मीटिंग में एमआईसी के सदस्यों ने कई विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्य रूप से जिला प्रशासन की तरफ से वृक्षारोपण करने वाली जमीन का फैसला लिया गया. इस जमीन को खेल मैदान के लिए वापस लेने पर सहमति बनी. इसके अलावा अंबिकापुर में फुटकर सब्जी बाजार की बदहाली को लेकर भी अंबिकापुर नगर निगम की एमआईसी बैठक में चर्चा ( conversation with Ambikapur Mayor Ajay Tirkey) हुई. अंबिकापुर नगर निगम प्रशासन सब्जी बाजार में अव्यवस्था और कोचियों की मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कह (Ambikapur Municipal Corporation Discussion on vegetable market) रहा है. सब्जी बाजार में अब बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी.