कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला के साथ दिल्ली घूमने का मौका - कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला
🎬 Watch Now: Feature Video
kanker collector priyanka shukla monsoon offer: कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मानसून ऑफर दिया है. ये मानसून ऑफर भी काफी खास है. इसमें दिल्ली घूमने का मौका मिल सकता है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ 10वीं के स्कूली बच्चों के लिए हैं. बुधवार को प्रियंका शुक्ला स्कूलों के निरीक्षण पर थी. इस दौरान वे 10वीं के छात्रों से भी मिली. उनसे बात किया और उन्हें अपने मानसून ऑफर के बारे में बताया. प्रियंका ने बच्चों से कहा " जो भी बच्चा 10वीं बोर्ड में मेरिट में आएगा उन्हें वो हवाई जहाज से तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर भेजेंगी. कलेक्टर के मानसून ऑफर को सुनकर सभी बच्चे खुश हो गए और 10वीं बोर्ड में मेरिट में आने का वादा प्रियंका शुक्ला से किया. (priyanka shukla visit school of kanker)