बिलासपुर पुलिस विभाग ने मनाया हरेली त्यौहार - आईजी रतनलाल डांगी
🎬 Watch Now: Feature Video
bilaspur police department celebrate hareli festival: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली की पूरे प्रदेश में धूम है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस विभाग ने भी हरेली तिहार का आयोजन (hareli tihar 2022) किया. पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में आईजी रतनलाल डांगी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए. यहां आईजी ने विधिवत कृषि औजारों के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान गेड़ी, भौंरा और फुगड़ी खेल का भी आयोजन किया गया. इन खेलों में आईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया और भौंरा, गेड़ी, फुगड़ी खेलकर हरेली त्योहार मनाया. इस अवसर में विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुला, फरा, चिला, खुरमी और ठेठरी भी तैयार किए गए. आईजी ने बिलासपुर व प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की शुभकामना दी. आईजी ने कहा कि,"प्रदेश का ये पारंपरिक त्यौहार अद्भुत है, जो हर किसी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जोड़ता है. इसे आत्मसाध करने की आवश्यकता है.