Bilaspur Video Viral: बिलासपुर की सड़कों पर युवतियों ने युवकों को पीटा, जानिए वजह - बिलासपुर की सड़कों पर युवतियों ने युवकों को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर में सरेराह युवकों की पिटाई करते युवतियों का विडियो वायरल (Girls beat up youths in Bilaspur) हो रहा है. वायरल विडियो में युवतियों और युवकों के बीच विवाद के साथ युवतियां युवकों को लात घूंसों से पीट (Video of girls assaulting youths in Bilaspur goes viral) रही है. बताया जा रहा है कि युवकों ने युवतियों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. जिसके बाद उन्होंने युवकों की पिटाई कर दी.यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ( bilaspur crime news) है. वायरल विडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक का बताया जा रहा (molestation of girls in bilaspur) है. हालंकि युवक और युवतियां कौन हैं, कहां की हैं, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.