कोंडागांव में नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम, फिल्मी गीतों पर खूब थिरके लोग - बरसाना रास गरबा समिति
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव में नवरात्रि के पावन पर्व पर कोंडागांव में अनेक स्थानों पर दुर्गा पंडालों में पूजा अर्चना का दौर जारी है. एक दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर इस बार नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है. विकास नगर स्थित स्टेडियम ग्राउंड में बरसाना रास गरबा समिति द्वारा नवरात्रि के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन (Garba celebrations on Navratri festival in Kondagaon) किया जा रहा है. आयोजन कर्ताओं ने बताया कि "विगत 10 वर्षों से यहां पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. 9 दिन चलने वाले इस पावन पर्व पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें स्थानीय कलाकारों, नागरिकों के अलावा बाहर से भी अनेक कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति देते हैं. इस बार लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गरबा कार्यक्रम के दौरान भारत देश के अलग अलग प्रांतों की संस्कृति एवं वेशभूषा को नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है. जिसमें प्रतिदिन अलग अलग थीम, वेशभूषा में गरबा किया जाता है. चौथे दिन यहां राज फिटनेक्स्ट की महिलाओं ने विशेष गरबा का आयोजन किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. पांचवे दिन जगदलपुर शहर से आए रास पर्व गरबा समिति के कलाकारों ने अपने नृत्य कौशल से लोगों का मन मोह लिया. समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में लगातार अलग अलग प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे. आज षष्ठी से बंगाली समाज द्वारा भी कई स्थानों पर नव दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजा अर्चना का दौर शुरू हो चुका है.