गणपति विसर्जन 2022: गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ विदा हुए भगवान गणेश - गणेश विसर्जन के लिए अरपा नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
ganpati visarjan 2022 बिलासपुर में भगवान गणेश की ग्यारह दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें विदाई दी गई. बिलासपुर में नगर निगम ने गणेश विसर्जन के लिए अरपा नदी के तट पर विशेष व्यवस्था की थी. भगवान गणेश के भक्त प्रतिमा विसर्जन के लिए पूरे दिन याहा पहुंच रहे थे. अरपा नदी के किनारे गणेश प्रतिमा रख कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर बप्पा को विदाई दी जा रही थी. पिछले दस दिनों से गजानन की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति में लीन भक्त बप्पा की सेवा करते रहे. आज विसर्जन करते उनकी आंखें भर आई. अरपा नदी का तट भक्ति के माहौल में डूब गया था. लोगों ने पूरे प्रदेश की खुशहाली के लिए कामनाएं की.