विमल चोपड़ा ने वन कर्मचारियों के हड़ताल का किया समर्थन
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में वन विभाग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. स्थायीकरण और नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. जिससे वन विभाग के कई तरह के काम बंद और ठप हो गए हैं. बुधवार को महासमुंद से भाजपा के पूर्व विधायक विमल चोपड़ा भी वन विभाग कर्मचारियों के इस हड़ताल में पहुंचे और उनका समर्थन (Vimal Chopra supported strike of forest workers) किया. उन्होंने कहा है कि "सरकार बनने के पहले भूपेश बघेल ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए गंगाजल की कसम खाई थी और आज सरकार अपने वादे से मुकर गई है. ऐसे में प्रदेश सरकार को अपनी गद्दी छोड़ देनी चाहिए." कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांग जिसमें पहली मांग स्थायीकरण और दूसरी मांग नियमितीकरण की है इन कर्मचारियों का कहना है कि जो कर्मचारी 2 साल की सेवा पूर्ण कर लिए हैं उन्हें स्थाई किया जाए और जो दैनिक वेतन भोगी 10 वर्ष की सेवा पूरा कर चुके हैं उन्हें नियमित किया जाए.
Last Updated : Aug 25, 2022, 1:43 PM IST