बीजापुर में बाढ़ ने पांच दिनों से नेशनल हाईवे किया जाम - छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर में इन्द्रावती नदी और तेलांगाना के गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से 5वें दिन भी छत्तीसगढ़ को तेलांगाना से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 163 तारलागुड़ा के पास (Flood water blocked national highway in bijapur) बाधित है. इस साल ऐसा तीसरी बार हुआ है कि तारलागुड़ा में नेशनल हाइवे बाढ़ बाधित हुई है. तारलागुड़ा पोटाकेबिन से लगकर नेशनल हाइवे पर करीब 10 फ़ीट से ज्यादा पानी जमा है. दरअसल तेलंगाना सरकार ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगकर थुपाकुलगुडेम बैराज बनवाया है. जिसका बैकवाटर छत्तीसगढ़ के करीब 700 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले रहा है. कई गांव भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.आज 5वें दिन भी सड़क बाधित होने से यहां हैदराबाद, चेन्नई, वारंगल जाने वाली मालगाड़ियां बाढ़ के उतरने के इंतजार में रुकी हैं. इस से पहले भी तरलागुडा इलाका बाढ़ की चपेट में आया था. उस दौरान भी उस दौरान भी यात्री फंसे हुए थे. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के यात्री हैदराबाद से वापसी के दौरान छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. बसों के अलावा सामानों से भरा ट्रक, टिप्पर व अन्य वाहन भी फंसे है.