खुज्जी के पूर्व विधायक भोलाराम साहू के घर में लगी आग पर पाया गया काबू - रसोई घर में नया सिलेंडर बदलते समय गैस का रिसाव
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: खुज्जी के पूर्व विधायक भोलाराम साहू के घर में आग लग (Fire in house of former Khujji MLA Bholaram Sahu) गई है. बताया जा रहा है कि रसोई घर में नया सिलेंडर बदलते समय गैस का रिसाव ( Fire under control in Rajnandgaon Khujji) होने से यह आग लग गई. इस हादसे में भोलाराम साहू के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. यह घटना सुबह 8 बजे की है. जब रसोई गैस का सिलेंडर खत्म हो गया. उसके बाद सिलेंडर बदला जा रहा था तब यह आग लग गई.