अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे शोषण का विरोध, रायपुर कलेक्टर ऑफिस का घेराव - exploitation of scheduled caste people
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर में अनुसूचित जातियों के खिलाफ हो रहे शोषण को लेकर समाज के लोगों ने आवाज उठाई है. अनुसूचित जाति के लोगों ने रायपुर कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि " रायपुर पुलिस आम जनता के हितों के लिए काम नहीं कर रही है बल्कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के लिए काम कर रही है. तेलीबांधा में रहने वाले गंगा प्रसाद मार्कंडेय को कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया गया और प्रताड़ना के चलते गंगा प्रसाद ने आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपी खुलेआम स्वतंत्र रूप से घूम रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है. हमारी मांग है कि पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करे."