बच्चों पर पुष्पा मूवी का इफेक्ट: जानिए बच्चे ने क्यों कहा मैं झुकेगा नहीं - पुष्पा पुष्पराज मैं झुकेगा नहीं डॉयलॉग का खुमार बच्चों पर भी चढ़ चुका
🎬 Watch Now: Feature Video
बच्चों पर सुपर हिट फिल्म पुष्पा का असर सिर (Effect of Pushpa Movie on Child) चढ़कर बोल रहा है. बड़ों के बाद पुष्पा पुष्पराज मैं झुकेगा नहीं... डॉयलॉग का खुमार बच्चों पर भी चढ़ चुका है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चे को उसके माता पिता छड़ी लेकर डरा रहे हैं. बच्चा रोते हुए अंदाज में कह रहा है मैं झुकेगा नहीं साला. बच्चे का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह हंसे बिना नहीं रुक रहा है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है. लेकिन जो भी हो बच्चे का मैं झुकेगा नहीं (mai jhukega nahi saala) वाला अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है