दुर्ग में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर - दुर्ग में अवैध प्लाटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम दुर्ग ने बड़ी कार्रवाई की (Action against illegal plating in Durg) है. बाफना टोल प्लाजा के नजदीक ही एम आर लेआउट की बाउंड्रीवॉल सहित प्रवेश द्वार को जेसीबी से न सिर्फ तोड़ा बल्कि मलबे को भी कब्जे में ले लिया. टोल प्लाजा के पास ही एमआर लेआउट के संचालक को दुर्ग नगर निगम ने पहले नोटिस दिया था. कॉलोनाइजर मनोज राजपूत कॉलोनाइजर लायसेंस के बिना ही अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे. जिसके कारण दुर्ग नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने इसे अवैध साबित किया. इसके बाद जेसीबी से कॉलोनी के प्रवेश द्वार को पहले ढहाया गया फिर बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया. मेटेरियल को भी जब्त कर लिया गया. निगम आयुक्त हरेश मंडावी का कहना है कि कॉलोनाइजर ने करीब डेढ़ सौ एकड़ में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रखा था. इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. बिना लाइसेंस के कॉलोनी डेवलप को लेकर नोटिस भी जारी किया गया. नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की गई.
Last Updated : Jun 15, 2022, 9:09 PM IST