विश्व साइकिल दिवस पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने चलाई साइकिल - भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ के असवर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत साल भर कई तरह के आयाजन होंगे. इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्व साइकिल दिवस के मौके पर कला मंदिर सिविक सेंटर से एक साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली को हरी झंडी दुर्ग सांसद विजय बघेल ने दिखाया. उन्होंने साइकिल भी चलाया. वहीं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस साइकिल रैली में दुर्ग भिलाई के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस रैली की खास बात यह है कि विश्व साइकिल दिवस के दौरान खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में यह कार्यक्रम भारत के 75 जिलों में चलाया जा रहा है. शुक्रवार को इस रैली की शुरुआत में निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बन दासगुप्ता भी उपस्थित थे.