सीएम भूपेश का बलरामपुर दौरा, कहा 'व्यक्ति को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने बनाई योजनाएं' - CM Bhupesh visit to Balrampur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15199164-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अपने दो दिवसीय बलरामपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र वार दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने राजपुर सर्किट हाउस में कहा कि ''जब से हमारी सरकार बनी है सरकार की प्राथमिकता यह है कि हम व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाए ताकि उसका लाभ आम जनता को पहुंचे. यह देश और दुनिया के लिए उदाहरण बन रही है. मनरेगा कर्मियों, रोजगार सहायकों के मांगों पर सीएम ने कहा कि अभी काम करने का समय है अगर कोई समस्या या फिर मांग है तो चर्चा करके उसका समाधान किया जा सकता है. बरसात के मौसम में मनरेगा का काम बंद रहेगा इसलिए अभी काम कर लेना चाहिए.'' पुलिस परिवार के मांगों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ''साप्ताहिक अवकाश के लिए पुलिस परिवार ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है पुरानी पेंशन बहाल करने से रिटायरमेंट के बाद इसका लाभ उन्हें मिलेगा. पेंशन का पैसा मिलेगा तो घर-परिवार के लोग भी ध्यान रखेंगे.''