जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ रहना, इसलिए योग करें: भूपेश बघेल - International Yoga Day 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: भूपेश बघेल ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022 ) पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है. बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि "जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ रहना. योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है. हम भी अपने जीवन में योग को जोड़े और रोग दूर भगाएं. योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है. आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं". (cm Bhupesh Baghel did yoga )