गुरु पूर्णिमा पर सीएम बघेल ने की बाबा अनुरागी की पूजा, मांगा ये आशीर्वाद ! - भारत को विश्वगुरु बनाने के सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बिलासपुर के अनुरागी धाम में सीएम भूपेश बघेल ने पूजा अर्चना (CM Baghel worshiped Baba Anuragi on Guru Purnima) की. उन्होंने अनुरागी धाम में बाबा अनुरागी की तस्वीर के सामने आरती उतारी और छत्तीसगढ़ वासियों की सुख समृद्धि की कामना (CM Bhupesh Baghel in Anuragi Dham) की. सीएम भूपेश बघेल ने देश और प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और भारत को विश्वगुरु बनाने के सवाल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारत के ज्ञान से पूरी देश और दुनिया आलोकित हो रही (CM Baghel visit to Bilaspur) है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग जो विश्व गुरु बनने का शौक पाले हुए हैं. वह गलत है. आध्यात्मिक क्षेत्र में भारत का कोई सानी नहीं है. यहां ऋषि मुनी जो तपस्या किए हैं. ज्ञान अर्जित किए हैं. जो समाज को दिए हैं. उसका पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है. यहां ज्ञान है, प्रेम है. भाईचारा है. सहिष्णुता है और नफरत का कोई स्थान नहीं है. हिंदुस्तान की जमीन से कई धर्म निकले हैं. जो आज पूरी दुनिया में फैला हुआ है. सीएम भूपेश बघेल गुरु पूर्णिमा पर हर साल बाबा अनुरागी की पूजा करते हैं.