दुर्ग में मितान योजना का हितग्राही उठा रहे लाभ, चंद घंटों में मिल रहे हैं जरूरी दस्तावेज

By

Published : May 4, 2022, 7:11 PM IST

thumbnail
दुर्ग : मितान योजना के तहत घर पहुंचाकर जन्म एवं विवाह प्रमाण पत्र हितग्राही को दिया गया है. दस्तावेज प्रविष्टि के चंद घंटों में प्रमाण पत्र मिलने पर लोग खुश हो(Chief Minister Mor Mitan Yojana became popular in Durg district) गए. अनुपम शुक्ला वर्ष 2016 में विवाह होने के बाद ड्यूटी और व्यस्तता के कारण प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए थे. इस योजना का लाभ उठाने कॉल सेंटर में संपर्क किया. संपर्क करने के उपरांत मितान ने दस्तावेजों की प्रविष्टि कर अनुपम शुक्ला को विवाह प्रमाण पत्र कोहका स्थित निवास में उनके घर ले जाकर सौंप दिया. पहले तो अनुपम को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. लेकिन घर बैठे प्रमाणपत्र मिलने पर वह आश्चर्यचकित हो गए. ऐसे ही कीर्तन देवी ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद सबसे बड़ी समस्या जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर थी. बहू की तबीयत खराब होने के कारण बेटा देखरेख में लगा था. लेकिन 26 अप्रैल को जन्मी बच्ची का प्रमाण पत्र बनवाना भी जरूरी था. उन्हें भी 1 घंटे के भीतर प्रमाण पत्र मिल गया. हितग्राहियों ने जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कॉल सेंटर 14545 में संपर्क किया था. निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने इसे संज्ञान लेते हुए तत्काल विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर प्रमाण पत्र दिलवाने के निर्देश दिए थे.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.